Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeBusinessGold Silver Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी के भाव स्थिर,...

Gold Silver Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी के भाव स्थिर, खरीदने का मौका, जानें रेट

सावन महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने में लगातार सोने की कीमतों में कमी का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में 23 जुलाई (मंगलवार) को सोना 120 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. मंगलवार को बाजार में चांदी की कीमत 91500 रुपये रही. बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती  बढ़ती रहती है.

मंगलवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट सोने की कीमत में कमी आई. सर्राफा बाजार खुलने के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. जिसके बाद उसका भाव 74000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं 22 जुलाई को इसकी कीमत 74120 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो उसकी कीमत 100 रुपये  लुढ़कर 67850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 22 जुलाई को इसका भाव 67950 रुपये था.

ये है 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा 18 कैरेट सोने की कीमत में 80 रुपये की कमी आई. मंगलवार को 18 कैरेट सोने की कीमत 55520 रुपये हो गई. वहीं 22 जुलाई को इसका भाव 55600 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता हमेशा कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.

चांदी के भाव ठहरे

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया. बाजार में चांदी की कीमत 91500 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 22 जुलाई को भी इसका यही भाव था.

जारी रहेगा उतार चढ़ाव 

वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि बीते 3 दिनों से सर्राफा बाजार में लगातार सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है. उम्मीद है आने वाले समय में इसकी कीमतों में थोड़ा उछाल आ सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments